सुरभि न्यूज़
सोलन, 01 मई
सोलन पुलिस कि जानकारी के अनुसार एक मामले में कैथल हरियाणा निवासी दो आरोपियों प्रदीप और मोहित को पहले ही 157 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफतार किया जा चुका है। इस मामले की आगामी जाँच की गई जिसमे इस चिट्टा की खेप के सप्लायर आरोपी के बारे में पता लगाया गया जो भौतिक और तकनीकी साक्ष्यों के अनुसार जांच के दौरान पाया गया कि गिरफतार आरोपियों के साथ उक्त मामले में एक अन्य व्यक्ति जो हरियाणा का रहने वाला है भी शामिल है जिसकी गिरफतारी के लिये पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे।
जाँच के दौरान उक्त आरोपी का तकनीकी विश्लेषण किया गया जिसके आधार पर पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा पिछले कल उक्त मामले में संलिप्त आरोपी को भिवानी हरियाणा में दबिश देकर गिरफतार किया गया।
आरोपी की पहचान सोनू पुत्र स्व0 वेदपाल निवासी गाँव व डा० कलयात तह० कलायत जिला कैथल हरियाणा, उम्र 30 वर्षके तौर पर हुई है।
गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेश करके 4 दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है। आरोपी के क़ब्ज़े से इसकी टाटा नेक्सॉन गाड़ी को भी जब्त किया गया है। जाँच के दौरान पाया गया कि उक्त आरोपी हरियाणा में चिट्टे का एक बहुत बड़ा सप्लायर है जो दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल राज्यों में चिट्टे की सप्लाई कर रहा था जिसके विरुद्ध पुलिस थाना कलायत हरियाणा में चिटटा/हेरोईन की एक मामला दर्ज है जिसमें उक्त आरोपी के कब्जा से 24 ग्राम हेरोईन बरामद की गई थी। मामले में जाँच जारी है।