सुरभि न्यूज़
परस राम भारती, गुशेनी : बंजार
जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल के तहत सेब सीजन 2025-26 के लिए जीप द्वारा सेब ढुलाई मालभाड़ा की दरें तय कर दी गई हैं। यह फैसला 11 जुलाई को तहसीलदार बंजार की अध्यक्षता में जीप ऑपरेटर यूनियन और सेब उत्पादक संघ की संयुक्त बैठक में आपसी सहमति से लिया गया। इसके बाद एसडीएम बंजार पंकज शर्मा ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी है जिसकी प्रतियाँ अन्य सम्वधित विभागों के लिए सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है।
इस सीजन के लिए नई तय की गई दरें इस प्रकार से रहेगी।
0 से 40 किलोमीटर तक ₹0.0500/-
40 से 80 किलोमीटर तक ₹0.0350/-
80 किलोमीटर से अधिक ₹0.0200/-
उप मण्डल अधिकारी बंजार पंकज शर्मा ने स्पष्ट किया है कि इन निर्धारित दरों से अधिक कोई भी जीप ऑपरेटर किराया नहीं वसूल सकता और यदि कोई ऑपरेटर ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इन्होने बागवानों से अपील की गई है कि वे अगर किसी भी प्रकार की ओवरचार्जिंग का सामना करते है तो तुरंत इसकी शिकायत करें।
सेब उत्पादक संघ बंजार के अध्यक्ष मोहर सिंह ठाकुर ने सभी बागवानों से आग्रह किया है कि वे सिर्फ स्थानीय जीप यूनियन के वाहनों का उपयोग करें, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और अनावश्यक विवाद से बचा जा सके। इन्होने बताया कि इस फैसले का उद्देश्य बागवानों और जीप चालकों के बीच पारदर्शिता बनाए रखना और अनावश्यक किराया विवादों से बचाव करना है। एसडीएम कार्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह दरें सभी के लिए बाध्यकारी होंगी और पालन न करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।