सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
हिमाचल ब्लड टाईगर बैजनाथ महाकाल समाजसेवी संस्था के सौजन्य से मनाली के राधा संस्था नग्गर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 30 जुलाई को एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। संस्था के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजकुमार शर्मा ने बताया कि शिविर दिवंगत आत्मा संतोष की याद में आयोजित किया जा रहा है। हम सभी मिलकर रक्तदान करके पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करें। आप सबका साथ राधा संस्था की हिम्मत और हौसले को बढ़ाता है।
राजकुमार ने कहा कि संतोष वही बच्चा था जो बीमारी के चलते जब बिस्तर पर आ गया तो यही कहता रहा, मां जब मैं ठीक हो जाऊंगा तो मैं भी रक्तदान करूंगा।
बस इतना कहकर वह बच्चा सबको छोड़कर दुनिया से रुखस्त हो गया। उस बच्चे के ये शब्द उस मां के हृदय में घर कर गए और रक्तदान शिविर का संकल्प लिया। बस उसकी यादों को समेटे हुए यह मां तब से अपने फर्ज को अदा कर रही हैं।
भले ही संतोष इस दुनिया को छोड़कर दूर चला गया मगर राधा मां की बगिया में संतोष की तरह नन्हे फूल खिल रहे है। राजकुमार शर्मा ने बताया कि राधा संस्था अनाथ बच्चों की एक संस्था है, जिसमें वर्तमान में 17 लड़कियां और 3 लड़के हैं, उनमें संतोष भी शामिल था।