बिलासपुर के बचत भवन में तनाव मुक्ति कार्यशाला का किया सफल आयोजन, कर्मचारियों ने सीखे सशक्तिकरण एवं तनावमुक्ति के गुर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़
गोविन्द घोष, बिलासपुर : 26 जुलाई

हिमालयन एजुकेशनल एंड ट्रेनिंग सोसायटी (HEATS) द्वारा बचत भवन, बिलासपुर में एक दिवसीय तनाव मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना और कार्यस्थल पर तनाव से निपटने की व्यावहारिक तकनीकों से अवगत कराना था।

उपायुक्त राहुल कुमार ने कार्यशाला का शुभारभ जिया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ओमकांत ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिलाधीश राहुल कुमार ने मानसिक स्वास्थ्य को प्रशासनिक कार्यक्षमता का मूल आधार बताते हुए ऐसे आयोजनों को समय की आवश्यकता बताया। वहीं एडीसी ठाकुर ने HEATS संस्था को इस सराहनीय पहल के लिए सराहना की और इसे कर्मचारियों के मानसिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

कार्यक्रम के दौरान HEATS संस्था की उपाध्यक्ष अध्यक्ष शालिनी शर्मा के साथ-साथ इस प्रोजेक्ट की कॉर्डिनेटर अनिता शर्मा, सचिव गोविंद घोष उपस्थित रहे। गौरव शर्मा ने मंच संचालन कर सक्रिय भागीदारी निभाई और अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया।

कार्यशाला में चार व्यावहारिक सत्र आयोजित किए गए, जिनमें विशेषज्ञों ने मानसिक स्वास्थ्य, श्वसन तकनीक, ऑफिस योग, गाइडेड मेडिटेशन और माइंडफुलनेस जैसे विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया। इन सत्रों का संचालन पार्थ शर्मा (प्रमाणित माइंडफुलनेस फेसिलिटेटर एवं लाइफ कोच) और योगी शेरू बाबा (ध्यान प्रशिक्षक एवं श्वसन तकनीक विशेषज्ञ) ने किया।

प्रतिभागियों ने सभी सत्रों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और सीखी गई तकनीकों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन HEATS संस्था की उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष जिला बिलासपुर शालिनी शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया। संस्था ने भविष्य में भी इसी प्रकार के जनहितकारी कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *