सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, मंडी : 29 जुलाई
ज़िला मंडी के जेल रोड में बादल फटने की घटना सामने आई है। घटना अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है, इसमें दो लोगों की मृत्यु हो गई है और एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है, जिसकी तलाश के लिए बचाव दल युद्धस्तर पर प्रयासरत हैं। कई वाहन भी मलबे में दब गए हैं।
प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। राहत एवं बचाव कार्यों को तेज़ी से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी आवश्यक सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जा रही है। राहत कार्यों में जुटे स्थानीय लोग भी जी जान से जुटे हुए है।
प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी में बादल फटने की दुखद घटना पर गहरा दुख ब्यक्त करते हुए शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएँ ब्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं स्थिति की लगातार निगरानी कर रहा हूँ और राहत व बचाओ कार्य मैं जुटे लोगों का मैं आभार व्यक्त करता हूँ। प्रदेश सरकार इस कठिन समय में प्रभावित लोगों के साथ मज़बूती से खड़ी है। मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और सतर्क रहें।