सुरभि न्यूज़
बिलासपुर, 04 अगस्त
कल्याण कला मंच बिलासपुर की मासिक संगोष्ठी झंडुता तहसील के ऐतिहासिक स्थल शीतला माता मंदिर सुन्हानी में आयोजित किया, जिसकी अध्यक्षता कल्याण कला मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र मिन्हास ने की। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में जाने माने शिक्षाविद, ज्योतिषी और 12 पुस्तकों के लेखक भगत राम शर्मा विराजमान रहे। विशिष्ट सदस्यों के रूप में क्षेत्र जाने माने समाजसेवी भक्त राम संतोषी, प्रेमलाल शर्मा और पुजारी मदन लाल शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना, काला बाबा, और माता शीतला को दीप प्रज्वलित करने के बाद सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जीत राम सुमन द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत करके की गई। सूबेदार वीर सिंह चंदेल द्वारा अपने वाद्य यंत्रों से मंगल ध्वनि प्रस्तुत करके वाह वाही लूटी। मंचासीन महानुभावों में भक्त राम शास्त्री को काले बाबा लेखक श्री सम्मान 2025 सम्मानित किया जबकि बिलासपुर के हीरे श्रृंखला में विख्यात कवि और लेखक अमरनाथ धीमान सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य को काले बाबा मृदुल साहित्य सम्मान से अलंकृत किया गया। जिसमें उन्हें मंच के वरिष्ठ जनों द्वारा बैजिज, पुष्प हार और दिव्या चुनरी और प्रमाण पत्र देखकर सुशोभित किया गया। भक्त राम शास्त्री का जीवन वृत्त तृप्ता वर्धन द्वारा और अमरनाथ धीमान का जीवन वृत्त बाबूराम धीमान द्वारा सभा में पढ़ कर सुनाया गया।
इसके अलावा क्षेत्र के समाजसेवियों में उषा देवी, प्रेमलाल शर्मा, भगत राम संतोषी, सत पाल शर्मा, पुजारी मदन लाल शर्मा, मंच के संरक्षक डॉक्टर लेखराम शर्मा, सुषमा खजुरिया, तृप्ता वर्धन जैसी विभूतियों को मंच द्वारा सम्मानित किया गया। कल्याण कला मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र मिन्हास द्वारा मंच के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि मंच ज़िला बिलासपुर की संस्कृति, परंपराओं और ऐतिहासिकता के संवर्धन और संरक्षण के लिए कार्य कर रहा है। वहीं मंच सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में अपने दम पर प्रयास कर रहा है। मंच के मुख्य संरक्षक डॉक्टर लेख राम शर्मा ने सुन्हानी कस्बे की ऐतिहासिकता पर सुंदर व्याख्यान पेश किया। इस आयोजन में मंच के 20 से अधिक सदस्यों और क्षेत्र के 60 से अधिक जागरूक बुद्धिजीवियों सहित मातृशक्ति उपस्थिति रही। मंच का संचालन तृप्ता कौर मुसाफिर द्वारा किया गया। समापन पर धन्यवाद सुषमा खजुरिया द्वारा किया गया।