सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 19 अगस्त
जिला कुल्लू में 21 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को उपायुक्त तोरुल एस. रवीश की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी सदस्य उपस्थित रहे और कार्यक्रम के सफलता से आयोजन के अपने सुझाव दिए।
उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिसमे 1 से 19 वर्ष कि आयु के बच्चों को कृमि नियंत्रण दवाई अल्बेंडाज़ोल निशुल्क खिलाई जाती है ताकि बच्चों में एनीमिया में कमी और पोषण सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू के 1105 सरकारी, 182 निजी विद्यालय, 1095 आगनवाडी केन्द्रों में जिले में 1 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 100715 बच्चों को अल्बेंडाज़ोल खिलाई जाएगी। इसमें 1 से 5 वर्ष आयु वर्ग के 23677 बच्चे, 6 से 19 वर्ष तक सरकारी स्कूलों के 44064 विद्यार्थी, 6 से 19 वर्ष तक निजी स्कूलों के 31693 विद्यार्थी, 6 से 9 वर्ष आयु वर्ग के 79 आउट-ऑफ-स्कूल बच्चे, तथा 10 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 1202 आउट-ऑफ-स्कूल बच्चे शामिल हैं।
उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान में कोई भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए और निधार्रित लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल किया जाना चाहिए। इसके लिए जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को शामिल किया गया है। उन्होंने दवा वितरण हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्करों और अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि दवा देने की प्रक्रिया में सभी सावधानियों और मानक मापदंडों का पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि दवाई को चबाकर खाने कि सलाह दी। उन्होंने सभी अभिभावकों से भी अनुरोध किया है कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर अपने-अपने बच्चों विद्यालय अवश्य भेजे ताकि कृमि नियंत्रण दवाई अल्बेंडाज़ोल बच्चों को दी जा सके। उन्होंने सभी विभागों को भी कार्यक्रम कि सफलता के लिये आपसी सहयोग से कार्य करने दिशा- निर्देश दिए।
बैठक में स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. तारा चन्द, डॉ. घनश्याम, उपनिदेशक उच्च शिक्षा देश राज, आईसीडीएस से गजेंदर कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।