सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहारघाटी की सिल्हबुधाणी और तरसवाण पंचायत में सोमवार देर रात को भारी बारिश से आई अचानक बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। जानकारी के अनुसार सिल्ह बुधाणी के कोरतंग और कुंगड़ी नाले में अचानक आए पानी के तेज बहाव से एक दुकान, 5 पैदल चलने वाले पुल और 2 मत्स्य फार्म बह गए।
ग्राम पंचायत सिल्ह बुधाणी के प्रधान प्रेम सिंह ने बताया कि कोरतंग और कुंगड़ गांव में अचानक आई बाढ़ से स्वाड़ क्षेत्र की एक दुकान, पांच पैदल चलने वाले पुल , मान सिंह पुत्र शेर सिंह और शिव कुमार पुत्र टेक राम के मत्स्य फार्म तथा देव कपलधार गहरी की सरांय बह गई है। इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों की सैकड़ों बीघा उपजाऊ भूमि भी बाढ़ की भेंट चढ़ गई है।
उधर सिल्हबुधाणी के साथ लगती तरस्वाण पंचायत में भी भारी नुकसान हुआ है। पंचायत के द्रगड़ गांव में एक बोलेरो कैंपर जीप नाले के तेज बहाव में बह गई जबकि मठी बजगाण गांव में एक पैदल चलने वाला पुल टूट गया। इन घटनाओं की सूचना प्रशासन को दे दी गई है।
पंचायत प्रधान जय सिंह ने बताया कि द्रगड़ से गढगांव और समालंग को जाने वाले सभी रास्ते भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं गढ़गांव मिडल स्कूल और मीड डे मील के रसोई घर को भी भारी खतरा बना हुआ है।
भारी बारिश को देखते हुए उपमंडल पद्धर में मंगलवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। सभी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे हालांकि शिक्षक और गैर-शिक्षक स्टाफ को उपस्थित रहने के आदेश दिए गए हैं।
एसडीएम सुरजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि सम्बन्धित क्षेत्र के स्थानीय वीआरओ को स्पॉट रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं उप मंडलाधिकारी नागरिक पद्धर सुरजीत सिंह ठाकुर और लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता भगत राम यादव राजस्व विभाग की टीम के साथ नुक्सान का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुँच गए हैं।
उपमंडलाधिकारी सुरजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रशासन की ओर से सभी प्रभावितों को सरकार की ओर से मिलने वाली आवश्यक राहत और सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
इसके साथ – साथ छोटाभंगाल व चौहार घाटी को जोड़ने वाला बरोट – घटासनी मुख्य सड़क मार्ग के बीच शिल्हास्वाड़ नामक स्थान पर कायल का बड़ा पेड़ गिर जाने से यह सड़क मार्ग पूरी तरह से अबरुद्ध हो गया था जिसे प्रशासन की निगरानी से पावर चैन से काटकर तथा लोक निर्मान विभाग द्वारा जेसीबी मशीन से मलवा हटाकर इस चार घंटे के बाद पूरी तरह से बहाल कर दिया गया।
वहीँ इस सड़क मार्ग के बीच बरोट बस ठहराव के समीप तथा छोटाभंगाल का मुल्थान – लोहारडी सड़क मार्ग के बीच पुरानी हेचरी के समीप तथा कोठी कोहड के समीप एक बड़े पेड़ के साथ ल्हासा गिरने के कारण ये सभी सड़क मार्ग मंगलवार को लगभग पांच घंटे तक बंद रहे उसके बाद लोक निर्माण विभाग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए जेसीबी मशीन से इन सड़क मार्गो पर गिरे ल्हासे को बाहर कर यातायात के लिए पूर्ण रूप से बहाल कर दिया हैं।