मंडी जिला प्रशासन ने 25 व 26 अगस्त को जारी किया रेड अलर्ट 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
मंडी, 25 अगस्त
मंडी जिला प्रशासन ने भारी बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से प्राकृतिक आपदाओं के दृष्टिगत सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील भी की है।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज यहां बताया कि भारत मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला द्वारा 25 अगस्त को दोपहर बाद से 26 अगस्त, 2025 को प्रातःकाल तक जिला के कई स्थानों पर भारी बारिश एवं आसमानी बिजली इत्यादि के दृष्टिगत रेड अलर्ट जारी किया गया है।
उन्होंने इस चेतावनी के मद्देनजर सभी नागरिकों एवं पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे ऊपरी, पहाड़ी भागों वाले स्थानों, नदी-नालों के समीप तथा भूस्खलन की संभावना वाले स्थानों की ओर जाने से परहेज करें।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि बहुत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और यात्रा पर निकलने से पहले मौसम एवं सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। स्वयं भी सतर्क रहें और अपने परिजनों को भी सुरक्षित रखें।
उन्होंने कहा कि जिला मंडी में स्थित विभिन्न जलाशयों के जल संग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश से जल स्तर बढ़ जाता है। ऐसे में विभिन्न अंतराल में इन जलाशयों से पानी छोड़ा जाता है। इस बारे में बांध प्रबंधन सहित स्थानीय प्रशासन द्वारा आवश्यक चेतावनी विभिन्न माध्यमों से प्रसारित की जा रही है। ऐसे में लोगों से आग्रह है कि वे नदी-नालों के समीप जाने से बचें। जिला व स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी परामर्श एवं दिशा-निर्देशों का पालन करें।
उपायुक्त ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से सम्पर्क किया जा सकता है। इसके लिए मंडी जिला प्रशासन की ओर से जारी आपातकालीन दूरभाष नंबर 01905-226201, 226202, 226203, 226204 पर या टॉल फ्री हेल्पलाइन दूरभाष नंबर 1077 पर सम्पर्क करें।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रेड अलर्ट के दृष्टिगत सभी उपमंडल स्तरीय प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों से निरंतर सम्पर्क में है और लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी एहतियाती व आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *