सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी तथा छोटा भंगाल को जोड़ने वाले बरोट-घटासनी पच्चीस किलोमीटर सड़क मार्ग सहित वोचिंग – रूलिंग जीप योग्य लगभग आठ किलोमीटर, बरोट-मियोट नौ किलामीटर, थल्टूखोड़- मढ़ दो किलो मीटर, थल्टूखोड़ – ग्रामण ढाई किलो मीटर तथा छोटाभंगाल के अंतर्गत आने वाले मुल्थान-बड़ा ग्रां सोलह किलोमीटर, दोपनी – धरमाण दो किलोमीटर, सब्जी मंडी- धरमाण नेर चार किलोमीटर, बुनाड़ – उहलधार लगभग छः किलोमीटर तथा मुल्थान – लोहारडी छः किलोमीटर सड़क मार्ग लोकनिर्माण विभाग अभी तक भी पूर्ण रूप से बहाल ही नहीं करवा पाया है जिस कारण इन सभी सड़क मार्गो पर आश्रित गांववासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इन सभी सड़क मार्गो के अबरुद्ध हो जाने से गांववासियों के दर्जनों छोटे निजी वाहन गाँवों में स्थित बस ठहरावों में रुके हुए हैं जिस कारण उन सभी छोटे वाहन चालकों की कमाई भी पूरी तरह से ठप हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरोट – घटासनी मुख्य सड़क मार्ग के बीच गुराहला भारी ल्हासा गिरने व लगभग चालीस फुट लंबा डंगा धंसने के कारण सड़क का भाग तंग हो जाने तथा बरोट बस ठहराव के समीप गिरे भारी ल्हासे के गिरने का क्रम अभी भी जारी चला हुआ है। विभाग द्वारा जेसीबी मशीन द्वारा कार्य करने के उपरान्त भी अभी तक यह सड़क मार्ग गुराहला से आगे बरोट तक मात्र छोटे वाहनों के लिए ही खुल पाया है। घाटियों में निचले क्षेत्रों से आने वाली सभी बड़े वाहन व बसें बरोट से पीछे लगभग तीन किलोमीटर गुराहला तक ही आवाजाही कर रही हैं।
वहीँ थल्टूखोड़ – ग्रामण और थल्टूखोड़ – मढ़ सड़क मार्ग के अबरुद्ध हो जाने से वहां तक जाने वाली बसें व बड़े वाहन थल्टूखोड़ बस ठहराव तक ही आवाजाही कर रहे हैं। लोकनिर्माण विभाग बरोट – मियोट नौ किलोमीटर सड़क मार्ग को लगभग आठ किलोमीटर छोटी झरवाड़ तक मात्र छोटे वाहनों के लिए ही बहाल कर पाया है उसके आगे नागनाला नामक स्थान पर भारी चट्टानें गिरने से अबरुद्ध ही पड़ा हुआ हैं।
लोक निर्माण विभाग के उपमंडल झटिंगरी के कनिष्ठ अभियन्ता देश राज का कहना है कि नागनाला में भारी भरकम चट्टानें गिरी हुई है और उन चट्टानों को बारी – बारी से ब्लास्टिंग की जा रही है। इसलिए इस सड़क मार्ग को पूर्ण रूप से बहाल करने के लिए दो दिन और लगा जाएंगे तथा अबरुद्ध हुए सभी सड़क मार्गो को भी बहुत जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा।
इसके साथ छोटाभंगाल घाटी के मुल्थान – बड़ा ग्रां सड़क मार्ग के बीच सरला मोड़ में भारी लहासे गिरने के साथ – साथ डंगा धंसने, गर्डढग में सड़क भाग का लम्बा भाग भाग डंगे धंसने तथा राक्ष नाली में भी सड़क भाग का काफी लंबा भाग धंस जाने से अबरुद्ध हुए इस सड़क मार्ग को भी लोकनिर्माण विभाग अभी तक मात्र छोटे वाहनों के लिए खोल पाया है तथा मुल्थान – लोहारडी सड़क मार्ग के बीच पुरानी हेचरी तथा रोपडू के समीप भारी ल्हासा गिरने व डंगा धंसने के कारण अवरुद्ध है
वहीं बीड़ वाया राजगुन्धा बड़ा ग्रां सड़क मार्ग के बीच छिछड़ तथा खडोल नामक स्थान पर पहाडी गिरने का सिलसिला अभी भी जारी चला हुआ है जिस कारण यह अबरुद्ध हुआ सड़क मार्ग अभी भी पूरी तरह से बहाल ही नहीं हो पा रहा है।
इन अबरुद्ध रहने से आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है। खासकर सब्जी उत्पादकों व किसानों की खेतों में पूरी तरह से पक चुकी नगदी फसल आलू, बंद गोभी, मूली आदि को बिक्री के लिए मंडियों तक जाने के वजाय उनके खेतों में ही सड़ने वाली है। हालांकि इन दोनों सड़क मार्गो को बहाल करने के लिए विभाग द्वारा जेसीबी मशीनों को लगा रखी है।
लोकनिर्माण विभाग के उपमंडल बीड़ के कनिष्ठ अभियंता दिनेश कुमार का कहना है कि छोटाभंगाल घाटी में बारिश से सड़क मार्गों की काफी दुर्दशा है। उन्होंने कहा कि सड़क मार्गों को सुधारने के लिए विभाग जुटा हुआ और अबरुद्ध हुए सड़क मार्गों को बहुत जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा।
वहीँ भारी बारिश के कारण ही जगह – जगह बिजली के खम्बे गिरने व तारें टूटने से बाधित हुई विद्युत आपूर्ति को भी विद्युत विभाग अभी तक पूर्ण रूप से सुचारू नहीं कर पाया है जिस कारण घटों तक बिजली का आँख मिचौली का खेल लगभग एक सप्ताह से जारी चला हुआ है। हालांकि इन सभी समस्याओं को सुलझाने के लिए सम्बन्धित विभाग के कर्मचारी युद्धस्तर पर जुटे हुए हैं। बरोट में स्थित विद्युत विभाग के सहायक अभियंता राहुल ठाकुर का कहना है कि विभाग के कर्मचारी विद्युत आपूर्ति को सुचारू करने में कड़ी मशक्त कर रहें हैं और बहुत जल्द विद्युत आपूर्ति को सुचारू कर दिया जाएगा।