सुरभि न्यूज़
जोगिंदर नगर, 10 सितंबर
जिला मंडी के जोगिंदर नगर उपमंडल में कुल 8 नए डॉक्टर नियुक्त होने पर हिमाचल किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने इसे जनता के एकजुट संघर्ष की जीत बताते हुए समस्त जनता को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल किसान सभा के आह्वान पर किसानों एवं आम जनता के संघर्ष के दवाब में जोगिंदर नगर सिविल अस्पताल में 5 नए डॉक्टरों सहित जोगिंदर नगर उपमंडल को कुल 8 डॉक्टर मिले तो सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं में श्रेय लेने की होड़ लग गई।
उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में एम.डी. तो 6 वर्षों से नहीं है, कुछ स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स कई वर्षों से नहीं हैं, अल्ट्रा साउंड मशीन को चलाने के लिए सोनोग्राफर 19 सालों से नहीं है। आज भी सिविल अस्पताल में 11 पद खाली पड़े हैं, लडभड़ोल सिविल अस्पताल में अभी भी डॉक्टरों की भारी कमी है, चौंतड़ा सीएचसी एक डॉक्टर के सहारे चल रही है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता श्रेय लेने से पहले इन सब नाकामियों की जिम्मेवारी भी लें।
उल्लेखनीय है कि किसान सभा द्वारा डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग पर जोगिंदर नगर और चौंतड़ा में कई बार छोटे छोटे धरने प्रदर्शन करने, सरकार को कई ज्ञापन भेजने के बावजूद तथा हाल ही में प्रदेश में नियुक्त 200 डॉक्टरों में से जोगिंदर नगर उपमंडल में एक भी डॉक्टर नियुक्त न होने पर जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने किसानों और आम जनता से अस्पताल के घेराव की अपील की गई थी।
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा था कि यदि सत्ता पक्ष और मुख्य विपक्ष को जोगिंदर नगर की जनता के स्वास्थ्य की चिंता नहीं है और यदि वे बहरे बन गए हैं तो विधान सभा सत्र में जब सत्ता पक्ष और विपक्ष एक साथ एक ही छत के नीचे होंगे तो इन बहरे कानों तक जोगिंदर नगर की जनता की एकजुट आवाज की गूंज पहुंचनी चाहिए।
इस आह्वान के बाद 25 अगस्त को भारी बारिश के बावजूद किसान सभा के बैनर तले सैंकड़ों लोगों ने अस्पताल घेरा तथा उसी दौरान कुशाल भारद्वाज ने ऐलान किया था कि आज से ही गांव गांव हस्ताक्षर अभियान चलाकर 40 हजार से ज्यादा हस्ताक्षर इकट्ठा किए जाएंगे और एक महीने के अंदर यदि जोगिंदर नगर उपमंडल को नए डॉक्टर नहीं भेजे गए तो हजारों लोगों को साथ लाकर सरकार को सारे हस्ताक्षर भी भेजेंगे और अस्पताल में ताला भी झड़ेंगे।
इस आंदोलन को जनता का भारी समर्थन मिला और किसान सभा के माध्यम से 36 पंचायतों से अब तक 16 हजार से ज्यादा हस्ताक्षर एकत्रित भी हो चुके थे। जनता के इस एकजुट अभियान और आंदोलन का ही नतीजा है कि जोगिंदर नगर उपमंडल को 8 डॉक्टर मिले। कुशाल भारद्वाज ने कहा कि ये अभी अधूरी जीत है क्योंकि अभी भी स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स नहीं है तथा सिविल अस्पताल जोगिंदर नगर व लडभड़ोल में जरूरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स तथा सीएचसी चौंतड़ा में गायनी डॉक्टर की नियुक्ति के लिए हमारा हस्ताक्षर अभियान और संघर्ष जारी रहेंगे।