सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के दौरे के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा त्वरित राहत के लिए 1500 करोड रुपए की राहत राशि दी गई है। ऐसे में प्रदेश सरकार भी जल्द से जल्द प्रभावित परिवारों को राहत दे, ताकि उन्हें आगामी समय में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश कपूर ने ढालपुर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हिमाचल में अधिकारियों के साथ बैठक की गई और बाढ़ प्रभावित इलाकों का भी हवाई दौरा किया गया। इसके अलावा उन्होंने बाढ़ पीड़ित परिवारों के साथ भी मुलाकात की। ऐसे में त्वरित राहत देने के लिए हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करती है।
प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश कपूर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा हिमाचल की जनता के साथ अभिभावक की तरह खड़े हुए हैं और उन्होंने प्रदेश सरकार को भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही उन्हें अतिरिक्त मदद भी जारी की जाएगी। प्रदेश सरकार के द्वारा जो भी नुकसान की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। इस आधार पर सभी परिवारों की मदद की जाएगी।
अखिलेश कपूर ने बताया कि आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और घायलों को 50,000 की सहायता प्रदान करने की बात कही हैं और केंद्र की इस मदद से प्रभावित परिवारों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि आपदा में जिन लोगों के घर नष्ट हुए है। उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रभावित परिवारों को पक्के मकान मिलेंगे और किसानों के लिए विशेष सहायता भी प्रदान दी जाएगी। जिसमें अग्रिम किसान सम्मान निधि की किस्त भी शामिल हैं।
इसके अलावा हजारों स्कूली छात्रों की शिक्षा के लिए प्रभावित स्कूल भवनों के लिए त्वरित सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि प्रदेश में बच्चों की शिक्षा बाधित न हो। अखिलेश कपूर ने कहा कि बाढ़ के कारण नदी नालों का रुख मुड़ गया हैं और इससे लोगों को भी पेयजल दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे में प्रदेश को जल संरक्षण के लिए संरचनाओं के सुधीर करने के लिए राशि दी जाएगी ताकि भूजल का स्तर भी सुधर सके।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों का पुनर्निर्माण भी केंद्र सरकार की प्राथमिकता में शामिल है और पशुपालकों के लिए मिनी किट्स जारी की जाएगी, ताकि प्रदेश में पशु पालन से जुड़े लोगों को भी फायदा हो सके।
प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश कपूर ने बताया कि अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ने NDRF, SDRF, सेना, प्रशासन और आपदा मित्रों के प्रयासों की सराहना की और प्रदेश के पुनर्निर्माण में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। ऐसे में इस आपदा के समय में यह निर्णय आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए बड़ी राहत और संबल लेकर आया है।











