आपदा के समय सभी विभागों ने मिलजुल किया बेहतरान कार्य – अनुराधा राणा

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, केलांग : 12 सितम्बर
उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आज साड़ा (विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण)की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विधायक लाहौल स्पीति एवं अध्यक्ष साड़ा सुश्री अनुराधा राणा ने की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनुराधा राणा ने हाल ही में जिला में आई आपदा के दौरान आमजनता, पर्यटकों, ट्रक चालकों, गदियों (चरवाहे) की सहायता, सुरक्षा और खाद्य सुरक्षा की व्यवस्था करने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ मिलजुल जो सराहनीय कार्य किया है उसके लिए सभी की भूरी भूरी प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि आपदा के आने के तुरंत बाद जिला में बिजली, पानी, सड़क, मोबाईल नेटवर्क को तुरंत बहाल करवाने सहिर्त इंधन की उपलब्धता बनाए रखनें में बेहतरीन कार्य किया है। उन्होंने उपायुक्त लाहौल स्पीति किरण भड़ाना का आपदा के समय तत्काल राहत, सूचना प्रबंधन, खाद्य राहत आपूर्ती, किसानों की सहायता और दीर्धकालिक आपदा प्रबंधन सहित सभी स्तरों पर सक्रिय कार्यवाही व प्रशासनिक दक्षता की प्रशंसा की।
विधायक ने साड़ा की पिछली बैठक में लिए गए विभिन्न निर्णयों पर किए गए कार्य के बारे में विस्तृत चर्चा की और विभिन्न विभागों के अधिकारियों से इन कार्यो पर की गई प्रगति के बारे जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिला में स्वछता बनांए रखनें के उदेश्य से साड़ा के बैरियरों पर पर्यटकों को दिए जाने वाले बैग की कुछ न्यूनतम सिक्योरिटी राशी लेने पर चर्चा की गई जिसे पर्यटक जब बैग बापिस करने पर प्राप्त कर सकतें है। बैठक में केलांग टाउन में घर घर से सूखा और गीला कूडा इकत्रित करने बारे भी चर्चा की गई।
उन्होंने अधिकारियों को अटल टनल के पास एक बडा डिजिटल सूचना पटट जिसमे जिला के सभी मुख्य पर्यटक स्थलों की जानकारी व दूरी प्रदर्शित होती रहे पर्यटकों की जानकारी हेतू लगाने के लिए निर्देश दिए।
विधायक ने केलांग में अस्पताल जीरो प्वांईट पर सीसीटीवी लगाने के लिए अवश्यक दस्तावेजी प्रक्रियों को अपनाकर जल्द सीसीटीवी लगाने के निर्देश सबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने जल शक्ति विभाग को अटल टनल के नार्थ पोर्टल पर एक स्वच्छ पेयजल का नल लगाने के निर्देश दिए और इस नल में उपलब्ध होने बाले पेयजल की गुणवता सबंधित रियल टाईम पैरामीटर डिजिटली प्रदर्शित करने की व्यवस्था करने के निर्देश भी विभाग को दिए ताकि पर्यटकों को पेयजल की गुणवता के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
उन्होंने वन विभाग को ईको ट्रेल के बचे हुए कार्य को पूर्ण करने सहित दीपक ताल, मिनी मनाली सहित लौहणी नेचर पार्क, उदयपुर व्यू प्वांइट को विकसित करने के लिए प्लान बनाने के लिए कहा उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए धन उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
उन्होंने सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों को चंद्रा पुल के पास एक सीमा सड़क संगठन का बडा प्रतीक स्थापित करने सहित राजा घेपन मंदिर के पास ट्रैफिक लाईट स्थापित करने के लिए अनापति प्रमाण पत्र देने, और केलांग टाउन के एंट्री गेट के पुर्ननिर्माण करने के निर्देश दिए।
बैठक में विभिन्न गांवों में साड़ा के अतंर्गत सामुदायिक शौचालय, विभिन्न विभागों को दी गई और अप्रयुक्त भूमि के प्रयोग सहित अनेक अन्य मदों के बारे में चर्चा की गई और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने साड़ा के तहत चल रहे विभिन्न विकास कार्यो को शीर्घ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर कार्यावाहक उपमण्डलधिकारी केलांग कल्याणी तिवाना, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ज्ञागसन ठाकुर, खंड विकास अधिकारी केलांग विवेक गुलेरिया, अधिशासी अभियतां अजय गुप्ता, एसीएफ वन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *