छोटाभंगाल में सैनिक दलीप कुमार को सेकड़ों लोंगो ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट

जिला कांगड़ा के छोटाभंगाल की धरमान पंचायत से सम्बन्ध रखने वाले व् भारतयी सेना में तैनात दलीप कुमार सपुत्र सुभाष चंद की गत दिन एक सड़क हादसे में हुई मौत से समूचे क्षेत्र में दुख कि लहर छा गई। उसकी मौत का समाचार सुनने पर उनके माता – पिता सगे सम्बन्धी, धरमान गाँववासियों को उसकी मौत से गहरा सदमा पहुंचा है वहीँ दलीप कुमार की मौत की सूचना मिलने पर समूची छोटाभंगाल में ही पूरी तरह से मातम सा छा गया गया है तथा घाटीवासियों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है ।

जानकारी के अनुसार गत दिन देर शाम को सैनिक जवानों ने उनका पार्थिव शरीर को अभी घाटी के मुख्य मुल्थान बाज़ार में ही पहुंचाया तो वहीँ से ही उसकी मौत के कारण लोगों की चीख पुकार की शुरुआत होते हुए उनके गाँव -घर तक जारी रही। उसके बाद रात के समय ही सैनिक जवानों की मौजदगी में दलीप कुमार की राज्य राष्ट्रीय सम्मान के साथ देह अंत्येष्टि की गई। दलीप कुमार की इस अंत्येष्टि छोटा भंगाल घाटी तथा साथ लगती चौहार घाटी के सैंकड़ों लोगों ने नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।

धरमान पंचायत की प्रधान रेखा देवी तथा पूर्व प्रधान संजय ठाकुर ने इस घटना का गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि घाटी में ऐसे नौजवान सैनिक की भविष्य में भरपाई हो पाना असम्भव है। पूर्व प्रधान संजय ठाकुर कहा कि स्वर्गीय सैनिक दलीप कुमार अपने माता – पिता के दो लड़कों में से वे ही बड़े लड़के थे। दलीप कुमार के माता – पिता किसान है और उनका खासकर जीने का सहारा दलीप कुमार ही थे और अपने इस सैनिक जवान की मौत के बाद भविष्य में उन्हें अपना बेहतर जीवन यापन कर पाना मुशिकल है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *