सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 11 अक्तूबर
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने बताया कि जिला कुल्लू में अधिकांश सड़क मार्ग यातायात के लिए बहाल कर दिए गए हैं तथा स्थिति सामान्य हो रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा लगातार सड़कों की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है, ताकि लोगों को यातायात सुविधा में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
उन्होंने बताया कि ओट से बंजार तक सड़क मार्ग यातायात के लिए खुला है और बंजार तथा गुशैनी तक बसों की आवाजाही सुचारू रूप से जारी है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 पर भूस्खलन वाले पॉइंट्स पर क्रेट इत्यादि लगाने का कार्य जारी है। उन्होंने बताया इसके अतिरिक्त भी इस क्षेत्र के शरची और बायपास सड़क मार्ग को खोलने का कार्य भी युद्धस्तर पर जारी है। इसके अलावा सभी सड़कों को छोटे वाहनो के लिये खोल दिया गया है।
उन्होंने बताया कि भुंतर से मणिकरण सड़क मार्ग पर भी बसों की आवाजाही सुचारू रूप से जारी है। उपायुक्त ने कहा कि कुल्लू से मनाली तक का यातायात लेफ्ट बैंक मार्ग (नगर होकर) संचालित किया जा रहा है, जबकि मनाली से कुल्लू आने वाले वाहनों के लिए राइट बैंक मार्ग पर आवागमन सुचारू है।