जिला कुल्लू के आनी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

छविन्द्र शर्मा, आनी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अपने शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रदेशभर में कार्यक्रम कर रहा है। अनेक शहरों में पथ संचलन आयोजित किए गए. इसी कड़ी में मंगलवार को उपमंडल मुख्यालय आनी में आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम और पथ संचालन आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता संघ के जिला प्रचारक पवन कुमार रहे, जबकि कार्यक्रम में आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार, विनोद चन्देल व दीपक ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे।

इस मौके पर मुख्य वक्ता पवन कुमार ने कहा कि आरएसएस के शताब्दी वर्ष कार्यक्रम का लक्ष्य समाज को संगठित रहने का संदेश देना है। उन्होंने बताया कि यह शताब्दी वर्ष आरएसएस की 100 वर्षों की यात्रा का प्रतीक है, जिसका उद्देश्य एकता और देशभक्ति को बढ़ावा देना है।

उन्होंने स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि राष्ट्र की सेवा ही सर्वाेच्च कार्य है और अनुशासन, समर्पण तथा सामाजिक जिम्मेदारी के मार्ग पर चलते हुए ही राष्ट्र की प्रगति संभव है। कहा आरएसएस की स्थापना के मूल में ही राष्ट्र प्रेम है। ऐसे में सभी को राष्ट्र के उत्थान के विषय में सोचना चाहिए।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड संचालक विनोद चन्देल ने की जबकि खण्ड कार्यवाह रिंकू राणा, दीपक ठाकुर व महिला प्रभारी हंसा वर्मा ने सभी स्वयंसेवकों को शताब्दी वर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा भावना को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। स्वयंसेवकों ने गणवेश में सुंदर मार्च किया, जिसका नागरिकों ने स्वागत किया।

पथ संचलन कार्यक्रम की शुरुआत लवी मेला ग्राउंड से हुई और यह नया बस स्टैंड, पुराना बस अड्डा, किरण बाजार से होते हुए रानी बेहडा और ब्लॉक पहुंची। इस पथ संचालन में लगभग 200 स्वयंसेवकों ने अनुशासित कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा एवं समाज के प्रति समर्पण की भावना का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *