सुरभि न्यूज़, कुल्लू : दशहरा उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष समिति ने केवल धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर ही नहीं, बल्कि आपदा से प्रभावित युवाओं के पुनर्वास पर भी विशेष ध्यान दिया। समिति के सहयोग से कई युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं।
सुंदर ठाकुर ने कहा कि इस बार कुल्लू दशहरा उत्सव स्थानीय युवाओं के लिए नई उम्मीद लेकर आया है। आपदा के बाद जिन युवाओं की रोज़ी-रोटी प्रभावित हुई थी, उन्हें रोजगार मेलों और विभिन्न कंपनियों से जोड़ने का प्रयास किया गया है।
उन्होंने बताया कि समिति आने वाले समय में भी ऐसे कदम उठाती रहेगी ताकि क्षेत्र के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।