सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
राजकीय महाविद्यालय मुल्थान बुधवार के दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आरम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय द्वारा महाविद्यालय परिसर से किया गया।
इसके अंतर्गत उन्होंने योजना के लक्ष्यों के संबंध में विद्यार्थियों को सूचना दी। इसके पश्चात स्वयं सेवियों की टोली निकट बाज़ार पहुँच कर सफ़ाई का कार्य किया। टोली स्थानीय मन्दिर पहुँची और वहाँ मन्दिर परिसर और आसपास के स्थानों की सफ़ाई की। दोपहर में स्वयं सेवियों द्वारा दोपहर का भोजन भी तैयार किया गया, जिसे एक साथ ग्रहण करके उन्होंने सामुदायिक एकता और सौहार्द की भावना का संदेश दिया।
कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालित एवं संपादित करने के लिए प्राचार्य ने योजना के महाविद्यालय प्रभारी डॉ. अभिषेक सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. अनमोल और प्रो. ऋषभ चौहान के अतिरिक्त ऑफिस प्रभारी सुनील कुमार, सरन सिंह और ग़ैर शिक्षक वर्ग के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।