रोजगार मेले से कुल्लू दशहरा में जुड़ा नया आयाम, रोजगार मेले में 635 आवेदक चयनित

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 15 अक्तूबर
कुल्लू के विधायक एवं अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू दशहरा में इस वर्ष एक नया आयाम विशाल रोजगार मेला के आयोजन के रूप में जुड़ा है । जिसने न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए, बल्कि हिमाचल प्रदेश सरकार की संवेदनशील और समावेशी सोच को भी उजागर किया।
सुंदर सिंह ठाकुर बुधवार को रथ मैदान श्रम, रोजगार एवं विदेशी नियोजन विभाग के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव समिति द्वारा  आयोजित रोजगार मेले के शुभारम्भ करने के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में चल रही सरकार की उन नीतियों का प्रतिफल है, जो विकास के साथ-साथ मानवीय सरोकारों को प्राथमिकता देती हैं। सरकार का उद्देश्य युवाओं को घर के नजदीक रोजगार उपलब्ध के लिए अवसर उपलब्ध करवायें जायें।
ठाकुर ने कहा कि कुल्लू के लोग मेहनती और ईमानदार हैं। फल, सब्जी उत्पादन और इको-टूरिज्म जैसी गतिविधियों में उनकी भागीदारी सराहनीय है। यह रोजगार मेला उत्सव समिति की अनुकरणीय पहल है, जो अगले वर्ष से और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा ताकि प्रदेश के बच्चों को रोजगार के प्राप्त करने के लिए अवसर उपलब्ध हो सके।
विधायक ने कहा कि युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देशों पर राज्य के युवाओं को विदेशों में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण पहल की है। इसमें विशेष ओवरसीज भर्ती ड्राइव आयोजित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने युवाओं से पासपोर्ट बनवाने की भी अपील की ताकि, उन्हें विदेशों में भी रोजगार के अवसर मिल सकें। उन्होंने उपस्थित सभी कंपनियों से चयनित लोगों निर्धारित न्यूनतम वेतन सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने युवाओं को सौर ऊर्जा क्षेत्र में उभरती संभावनाओं की ओर ध्यान देने को प्रेरित किया और बताया कि आई टी आई शमशी में सौर ऊर्जा विषय आरम्भ कर छात्रों को प्रशिक्षित किया जा हा है।
इससे पहले उपायुक्त तोरुल रवीश ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि रोजगार मेले में कंपनियों और युवाओं की शानदार उपस्थिति मिली है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में युवाओं के लिए एक कैरियर गाइडेंस के लिए भी जागरूक किया जा रहा है, जिसमें प्रशासनिक सेवाओं, बैंकिंग, शिक्षा और साहसिक खेलों से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश श्रम, रोजगार एवं विदेशी नियोजन विभाग के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव समिति द्वारा आयोजित इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
रोजगार मेले में 34 प्रतिष्ठित कंपनियों/ नियोक्ताओं ने भाग लिया। रोजगार मेले में 1186 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया और 635 आवेदकों का विभिन्न पदों के लिये चयन किया गया। इस मेले में 16 स्थानीय नियोक्ताओं ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर नगर परिषद् के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत, कृष्ण ठाकुर, अतिरिक्त उपायुक्त अश्वनी कुमार सहित श्रम एवं रोजगार विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कम्पनियों के प्रबंधक, अभ्यर्थी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *