सुरभि न्यूज़, सोलन : जिला की दाडलाघाट की पुलिस ने बीते दिनों चिट्ट् के साथ गिरफ्तार किए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर चिट्टे के मुख्य सप्लायर को जिरकपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चिट्टे के साथ गिरफ्तार आरोपितों से गहन पूछताछ करने उन्होंने बताया कि उन्होंने चिट्टा जिरकपुर के अमित गुप्ता से खरीदा था।
जिस पर दाड़लाघाट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी 38 वर्षीय अमित गुप्ता पुत्र सूशील गुप्ता निवासी ग्रीन एन्क्लेव लोहगढ़ जीरकपुर जिला एसएएस नगर मोहाली पंजाब को जीरकपुर पंजाब से गिरफ्तार किया गया।
गौरव सिंह ने बताया कि जाँच के दौरान पाया गया कि उक्त आरोपी पहले भी इस तरह की अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। जिसके विरुद्ध 2 मामले चिट्टा तस्करी के दर्ज हैं। जिनमें 26 ग्राम चिट्टे का एक मामला थाना पतलीकुहल कुल्लू हिमाचलप्रदेश में दर्ज हुआ था।
जबकि 50 ग्राम चिट्टे का एक मामला थाना लालडू पंजाब में पंजीकृत है। इसके अतिरिक्त उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना डेरा बस्सी पंजाब में मारपीट का मामला भी दर्ज है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।