सुरभि न्यूज़ (ख़ुशी राम ठाकुर) बरोट। छोटाभंगाल घाटी स्थित कोठी कोहड़ पंचायत में इस वर्ष लगभग चार माह से बीएसएनएल का सिग्नल न होने के कारण यहाँ पर स्थित सभी पाठशालाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई पढ़ने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी कोहड़ की स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष काहर सिंह ने जारी एक प्रेस ब्यान में बताया कि कोरोना महामारी के चलते गत वर्ष से ही विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं चल रही है। लेकिन यहाँ पर नेट वर्किंग की सुविधा न होने के कारन पढ़ाई बाधित हो रही है। उन्होंने कहा कि यहाँ पर स्थापित किए गए बीएसएनएल के मोबाइल टावर से सुविधा न के बराबर ही है। जिस कारण न केवल यहाँ पर स्थित सभी पाठशालाओं में पढ़ाई करने करने वाले विद्यार्थी परेशान है वहीँ यहाँ के समस्त लोग भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीएसएनएल की मोबाइल सुविधा को सुचारू रखने के लिए घाटी के समस्त पंचायत प्रतिनीधियों सहीत समस्त लोगों ने बीएसएनएल के उच्चाधिकारियों तथा बैजनाथ के विधायक मुल्ख राज प्रेमी से कई बार गुहार भी लगाईं मगर समस्या का कोई भी हल नहीं हो सका है। जिस कारण केहर सिंह के साथ यहाँ के समस्त लोगों का बीएसएनएल तथा बैजनाथ के विधायक मुल्खराज प्रेमी के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। केहर सिंह ने कहा कि यहाँ पर बीएसएनएल का सिग्नल बिल्कुल ठप ही रहता है जिस कारण अन्य नेटवर्क की तालाश में न चाहते हुए भी विद्यार्थी जान जोखिम में डालकर अपने घरों से दूर खतरनाक ऊंची – ऊंची पहाडियों में जाने के लिए मज़बूर है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सरकारी कार्यालयों जैसे अस्पताल में कोबिड- 19 का टीकाकरण पंजीकरण करने के लिए तथा विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षण एवं विभाग द्वारा मांगी जाने वाली तुरंत सूचना के निष्पादन में भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सम्बंधित अधिकारियों से इस समस्या का शीघ्रातिशीघ्र समाधान करने का आग्रह किया है।
2021-08-18