सुरभि न्यूज़, आनी । आनी निथर उपतहसील के कोयल के साथ लगती जगह पर एक अप्पलएड फ़ॉर आल्टो गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गयी जो सड़क से लगभग पांच सौ मीटर खाई में जा गिरी जिसका टेमोपेरी नंबर hp 2290 c है जिसमें 3 लोग सवार थे जिसमें एक व्यकि की मौके पर ही मौत हो गई ये दुर्घटना लगभग रात 11 बजे की है जब दुर्घटना हुई उसका धमाका इतनी ज़ोर का था कि स्थानीय लोग तुरन्त घटना की जगह पर इकठ्ठे हो गए । कोयल गाँव के लोगों ने कड़ी मुश्क़त के बाद घायलों को दुर्घटना की जगह से निकाला उन्हें रामपुर खनेरी हॉस्पिटल ले गए जहां उनका उपचार चला हुआ है मृतक की पहचान रवि कुमार पुत्र मान सिंह शारवी निवासी उपतहसील निथर का निवासी है इसकी पुष्टि एसएचओ ब्रो बीआर मेहता ने की । घायलों में रमेश कुमार पुत्र नंदलाल गांव गौरा मशनु व ढाबे राम कुल्लु बंजार के निवासी के रूप में हुई है दुर्घटना के कारणों का पता नही चल पाया ब्रो पुलिस जांच में जुटी है ।
बाल विकास परियोजना द्वारा निथर में पोषण पखवाड़े का हुआ समापन ।
सुरभि न्यूज़, आनी । उपतहसील निथर के बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में 17 मार्च से चले पोषण पखवाड़े का समापन हो गया। 17 मार्च से लगातार हर दिन बाल विकास परियोजना अधिकारी निथर के अंतर्गत आने वाली सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में महिलाओं व किशोरियों को अनीमिया, डारिया, हैंड वाश,पोषक आहार,सेनीटेशन, पोशण वाटिका जैसे कई जानकारियों को बांटा। इस समापन पर बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्म पाल कश्यप ने सभी कार्यकर्ताओं को इसके सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस लघु समापन पर स्टेटिकल असिस्टेंट मनोज कुमार,महिंदर,सनी, भूपेंद्र, हेमराज व निथर सर्किल की कार्यकर्ता मौजूद रही ।