भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने कुल्लू अस्पताल और जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरौल को दिया अति उत्कृष्ट दर्जा

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू और जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) बंदरोल को खाद्य सुरक्षा के परिप्रेक्ष्य में अति उत्कृष्ट पांच सितारा रेटिंग देकर ईट राइट कैंपस घोषित किया है। कुल्लू अस्पताल हिमाचल प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल है जिसको ये दर्जा एफएसएसएआई की तरफ से मिला है। वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल को भी प्रदेश का पहला ऐसा विद्यालय होने का सम्मान मिला है। यह सम्मान मिलने पर सीएमओ कुल्लू डॉ. सुशील चंद्र और एमएस डॉ. नीना लाल ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि अस्पताल के अधिकारियों और कर्मचारियों की निष्ठा के चलते यह संभव हो पाया है। उन्होंने अस्पताल के सभी कर्मचारियों को यह सम्मान मिलने पर बधाई दी है।