सुरभि न्यूज़ कुल्लू। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने करोना काल में जिस तरह देशवासियों के स्वास्थ्य के प्रति चिंता जाहिर करते हुए जन हितैषी निर्णय लिए हैं उससे देश के करोड़ों लोगों को लाभ मिलेगा । यह बात जिला भाजपा अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने कुल्लू जिला के लगघाटी स्थित भूमतीर गांव में कही। मंगलवार को भीमसेन शर्मा घाटी में ग्रामीणों के बीच सेनीटाइजर वितरण करने व उन्हें कोरोना से जागरूक रहने के लिए प्रेरित करने के लिए पहुंचे थे । उन्होंने कहा कि”प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” के तहत नवंबर 2021 तक देश के गरीबों को मुफ्त राशन मुहैया कराने की घोषणा केंद्र सरकार ने की है। इस संवेदनशील व जन हितैषी निर्णय लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके मंत्रिमंडल सदस्य बधाई के पात्र हैं। वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का प्रदेशों को मुफ्त वैक्सीन देने का निर्णय भी सराहनीय है जिससे प्रत्येक राज्य के बजट को संतुलन मिलेगा व जनता को सीधा इसका लाभ पहुंचेगा। कहा कि प्रधानमंत्री देश की जनता के स्वास्थ्य के प्रति सजग है व भाजपा सरकार रात दिन जनसेवा के भाव से कार्य करने में डटी है। उन्होंने ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए कहा की करोना काल में कोरोना गाइडलाइन का पालन करें व सरकार द्वारा दिशा निर्देशित नियमों की अवहेलना न करें। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवराज बौद्ध, जिला प्रवक्ता आदित्य गौतम, ग्राम केंद्र अध्यक्ष यशपाल सिंह , रॉयलू राम, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष बन्तु देवी उपस्थित रहे।
2021-06-08