सुरभि न्यूज़ कुल्लू। विद्युत विभाग के सहायक अधिशाषी अभियंता रेवत सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि खरहाल फीडर की जरूरी मुरम्मत व रख रखाव के कारण आगामी 8 और 9 जुलाई को बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। उन्होंने कहा कि 8 जुलाई को थासीबा, अंगुडोभी, किंजा, वारी पुईद, हल्याणी, बंदल, पेच्छा व घराकड़ गांवों में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे के बीच विद्युत आपुर्ति बाधित रहेगी। इसी प्रकार, 9 जुलाई को लगवैली फीडर के तहत भुट्टी, भडई, कालंग, शालंग, भल्याणी और भेखली क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी। उन्होंने इस असुविधा के लिए खेद जताते हुए आम जनमानस से सहयोग की अपील की है।
2021-07-06