सुरभि न्यूज़ कुल्लू। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला से स्व. राजा वीरभद्र सिंह के अस्थि कलश प्रदेश के हर ब्लॉक को भेजी है।उल्लेखनीय है कि आज 15 जुलाई वीरवार से स्व. राजा वीरभद्र सिंह का अस्थि कलश कुल्लू पहुंचा । इस मौके पर कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में नगर परिषद अध्यक्ष बालकृष्ण महंत व अन्य कांग्रेस जनों ने अस्थि कलश का स्वागत किया। और अस्ति कलश पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अस्ति कलश प्रदर्शनी मैदान ढालपुर में रखा गया । इस मौके पर राजा साहब अमर रहे ,जब तक सूरज चांद रहेगा ,वीरभद्र सिंह का नाम रहेगा जैसे नारों से ढालपुर का मैदान गूंज उठा। इस मौके पर कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, बालकृष्ण महंत अध्यक्ष नगर परिषद कुल्लू, मनु शर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे रुआंसे स्वर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष बालकृष्ण महंत ने कहा कि स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह गरीबों के मसीहा थे और कुल्लू से उन्हें बहुत प्यार था उन्होंने कहा कि उन्होंने कुल्लू में समग्र विकास किया है। कुल्लू हमेशा उन्हें याद करेगा। उन्होंने कहा कि उनके संसार छोड़ने का समाचार सुनते ही पूरा कुल्लू शोक में डूबा। उन्होंने शोक प्रकट करते हुए कहा कि भगवान उन्हें अपने चरणों में जगह दें। उन्होंने कहा कि कल 16 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अस्थि कलश को प्रदर्शनी मैदान ढालपुर में दर्शन के लिए रखा जाएगा। और 17 तारीख को प्रभात फेरी निकालकर जिया संगम में विधिवत तौर से अस्थि कलश का विसर्जन किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि जिया संगम को छोटा हरिद्वार के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यहां प्राचीन काल से राजा महाराजाओं की अस्थियां विसर्जित की जाती है और हमारा सौभाग्य है कि गरीबों के मसीहा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अस्तियां भी इस जिया संगम में विसर्जन करने का हमें मौका प्राप्त हुआ।
2021-07-15