सुरभि न्यूज़ कुल्लू। विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम ने कार सवार 2 युवक और 2 युवतियों से हाथीथान भूंतर मे मुखबिर से सूचना मिलने पर 52 ग्राम हेरोइन एक गाड़ी से की बरामद की गयी। भुंतर थाना के अंतर्गत पेट्रोलिंग ब नाका बंदी के लिए मौजूद थी तो एक मुखबिर से गाड़ी मे हेरोइन लेकर आने की सूचना मिलने पर हाथीथान मे नाका लगाकर उक्त गाड़ी को रोक कर गाड़ी की चेकिंग के दोरान गाड़ी मे छुपाई हेरोइन की एक बडी खेप बरामद की है। आरोपीयों ने यह हेरोइन किस से खरीद की और किसको बेचने जा रहा थे इसके बारे में आरोपीयों से पूछताछ चल रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना मे प्रयोग की गयी कार को भी जब्त कर लिया गया है। इन आरोपिओ मे मुख्य आरोपी कालू राम है जिसके बारे पहले भी कई बार सूचना मिल रही थी परंतु उक्त कालू राम बेहद शातिराना तरीके से इस धंदे को अंजाम दे रहा था व् पुलिस की पकड़ मे नही आ रहा था और इलाके के लोग इससे बेहद खफा थे। अब जाकर डोभि इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है। आरोपियों की पहचान कालू राम पुत्र हंसराज उम्र 41 साल निवासी डोभी जिला कुल्लू, देव राज पुत्र शिवराम उम्र 31 साल निवासी डोहलुनाला, आशु ठाकुर पुत्री प्रेम सिंह उम्र 21 साल निवासी लोरन कुल्लू व सपना शर्मा पत्नी रोहित शर्मा निवासी मसीयना जिला हमीरपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जल्दी ही जानकारी जुटाकर इस खेप को कुल्लू पहुँचाने वाले आरोपी तक पहुँचने बाली है। आम जनता से अपील है की अपने बच्चों को इस नशे से दूर रखने की कोशीश करे ब समय समय पर उनकी चेकिंग करते रहे व नजर रखें। आम जनता को सीधे तौर पर पुलिस के साथ मिलकर इस नशे को खत्म करने की मुहिम मे आगे आना चाहिए।
2021-08-06