सुरभि न्यूज़ कुल्लू। ऐक्टिव मोनाल कल्चरल ऐसोसिएषन कुल्लू के एकल अभिनय की साप्ताहिक प्रस्तुतियों में संस्था के कलाकार रेवत राम विक्की ने हास्य व्यंग्य से भरपूर पंचतंत्र की कथा इश्क ने गधे को अंधा कर दिया का सफल प्रस्तुतिकरण किया। केहर सिंह ठाकुर द्वारा निर्देशित इस प्रस्तुति को संस्था के फेसबुक पेज पर ऑनलाईन स्ट्रीमिंग में बहुत से दर्शकों ने देखा और प्रशंसा की। कहानी षुरू होती है एक षेर और सियार से जो भूखे मर रहे हैं तो सियार एक गधे को बरगलाता और कहता है कि मामा आपको एक ऐसी जगह ले जाता हूं जहां बहुत ही हरी भरी घास हैं और तीन जवान गधियां भी हैं जो चाहती हैं कि उन्हें एक सुन्दर जवान गधा पति के रूप में मिले। तो आप चलिए और वहां रह कर मज़े से आषिकी करते हुए ज़िन्दगी बिताएं। गधा पहले तो मना कर देता है पर जब सियार उससे गधियों के हुसन का बखान करता है तो वह जाने के लिए तैयार होता है। पर वहां जाते ही षेर उसे पंजा मारता है लेकिन गधा बच कर निकल जाता है। तो सियार फिर उसके पास जाता है और कहता है कि वहीं ता गधी है जो आप से इतना प्यार करती है और आपकी बाहों में बाहें डाल रही थी और आप हैं कि भाग गए। अ बवह गधी रो रो कर बुरा हाल कर रही है और कह रही है कि अगर आप उसे नहीं मिले तो मैं सती हो जाउंगी। अब चलिए। गधा फिर से उसके इष्क में अंधा होकर जाता है और षेर अबकी बार उसे एक ही पंजे से मार डालता है और सियार और षेर उस गधे को मिल बांट कर खाते हैं। रेवत के सधे हुए अभिनय से प्रस्तुति को देखते ही हंसी छूट जाती रही और दर्षकों ने लाईव में अपनी हंसी अपने संदेषों के माध्यम से बार बार ज़हीर की। प्रस्तुति में वस्त्र परिकल्पना मीनाक्षी, आलोक संचालन आरती ठाकुर, केमरा पर देस राज व सुमित रहे। वैभव ठाकुर ने ऑनलाईन स्ट्रीमिंग की तथा प्रस्तुति में बतौर सहायक ममता ने कार्य किया। अगले सप्ताह एक और पंचतंत्र की हास्य व्यंग्य से भरपूर विश्णुरूपी जुलाहा नामक कथा आरती ठाकुर द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।
2021-08-08