सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सहायक अभियंता विद्युत विमल ने सूचित किया है कि 11 के.वी. लाइनों की मुरम्मतका कार्य किया जाना है जिसके चलते ढालपुर फीडर-दो के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 26 अगस्त को प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे तक बिजली की आपूति बाधितरहेगी। इन क्षेत्रों में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू, मिनी सचिवालय, बिजली कार्यालय आदि में बिजली की आपूर्ति में व्यवधान रहेगा। उन्होंने इस असुविधा के लिए खेद जताते हुए लोगों से सहयोग की अपील की है।
2021-08-24