सुरभि न्यूज़ (खुशीराम ठाकुर) बरोट। चौहार घाटी पंचायत के गाँव घगटयाण, कापना, धनवान, घनगयाण, डकशेहड़, कलगेहड़ तथा हुरंग की शिकायत निवारण समीति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सुधार पंचायत के पूर्व प्रधान व शिकायत निवारण समीति के सदस्य फ़तेह सिंह द्वारा की गई। इस दौरान पंचायत के धमरेहड़ से हुरंग तक सात गाँवों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए उपायुक्त जिला मंडी को एक प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में लिखा गया कि ग्राम पंचायत सुधार के अंतर्गत पांच बार्ड आते हैं। मगर उनकी इस पंचायत में आजतक एक बार्ड ही सड़क सुविधा से जुड़ पाया है तथा जिनकी जनसंख्या लगभग एक हज़ार है। मगर आजतक यह सभी गाँववासी सड़क सुविधा से वंचित ही है। पूर्व प्रधान फतेह सिंह ने बताया कि हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा गत कई वर्ष ही इसका सर्वे भी कर चुका है तथा उस दौरान डीपीआर तक भी तैयार की जा रही थी। उन्होंने बताया कि सम्बंधित विभाग सूत्रों से पाप्त जानकारी के अनुसार उसी दौरान ही इस सड़क को विधायक प्राथमिकता के आधार पर भी डाल दिया गया था। मगर उसके बावजूद भी इस सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि इस सड़क मार्ग के बन पाने से यहाँ के इन गाँवों के किसानों को अपनी नकदी फसल, बीमार व्यक्ति तथा खाद्य सामाग्री को पीठ पर उठानी पड़ती है। इसलिए उनके साथ शिकायत निवारण समीति के सभी सदस्यों ने प्रस्ताव पारित कर जिला उपायुक्त मंडी से मांग की है कि इस सड़क मार्ग के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत करवाई जाए। जिससे इन गाँवों के लोग भी भाग्य रेखा से जुड़कर भरपूर सुविधा प्राप्त कर सके।