सुरभि न्यूज़ कुल्लू। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में आक्सीजन की आपूर्ति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैड क्राॅस सोसायटी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में चिकित्सा अधीक्षक (एम.एस.) को जिला रैड क्राॅस सोसायटी कुल्लू की ओर से 60 आक्सीजन सिलैंडर प्रदान किए ताकि कोविड के मरीजों के लिए अस्पताल के कोविड केयर सैंटर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सके।
इनमें 8 लाख रूपए की लागत के 30-30 टाईप डी तथा टाईप वी आॅक्सीजन सिलैंडर शामिल हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिला रैड क्राॅस सोसायटी पीडि़त मानवता की सेवा के लिए निरंतर सेवाभाव से कार्य कर रही है तथा गत वर्ष भी जिला रैड क्राॅस सोसायटी कुल्लू की ओर से कोविड-19 के दौरान क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू को कोविड सैंटर कुल्लू में विद्युतीकरण हेतु 40 हजार रूप्ए तथा जिला की सीमा पर वार्डर माॅनीटरिंग सिस्टम स्थापित करने के लिए 1 लाख 74 हजार रूपए तथा 200 आक्सीमीटर जिला रैड क्राॅस सोसायटी कुल्लू की ओर से प्रदान किए गए। इसके अअतिरिक्त सोसायटी की ओर से कोरोना वाॅरियर को 5 हजार 200 मास्क निःशुल्क प्रदान किए तथा महिलाओं की चैकअप के लिए 7 लाख रूपए की लागत से पोरटेबल अल्ट्रासाउंड मशीन भी उपलब्ध करवाई गई है।