सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी। निरमण्ड स्थित राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड में एन0एस0एस0 और इको क्लब के सँयुक्त तत्वधान में विद्यालय के स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य व स्कूल के अध्यापकों के सहयोग से विद्यालय परिसर के समीप विभिन्न प्रजातियों के करीब 100 पौधे रोप कर अलग तरह से अध्यापक दिवस मनाया। एन0एस0एस0 यूनिट ने प्रत्येक स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्यों व अध्यापकों को एक-एक पौधा भी वितरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य योगराज ठाकुर ने बताया की वृक्षारोपण से पूर्व शिक्षक दिवस की इस बेला पर विद्यालय की नई गठित स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्यों को सम्मानित किया गया। वही बाद में स्कूल प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा विद्यालय के अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष आज्ञा नंद ने एन0एस0एस0 व इको क्लब के प्रयासों को सराहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य योगराज ठाकुर, एन0एस0एस0 के कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा, संध्या वर्मा, इको क्लब के प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा के इलावा जनकेश शर्मा, देव कुमार, रमेश ठाकुर, हरीश शर्मा, डॉक्टर जगदीश शर्मा, महेंद्र पाल, रामदास, पदमचंद, मीनाक्षी भार्गव, गीता देवी, संतोष शर्मा, मोहर चंद, अरुण शर्मा, अतुल शर्मा, रवि ठाकुर, कुशल चंद, योगिता, शिखा सहित अनेक अध्यापक तथा प्रेम जोशी, जनका जोशी, पूरण लाल, किका देवी सहित अनेक स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य मौजूद थे ।
2021-09-06