सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। द्रंग भाजपा के उपाध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने प्रेस को जारी ब्यान में बताया कि द्रंग भाजपा की मासिक बैठक 13 सितंबर को द्रंग में स्थित वन विश्राम गृह में रखी गई है। इस बैठक में मंडलाधिकारी , जिला व प्रदेशभर के पदाधिकारी , मोर्चों व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, संयोजक, महामंत्री तथा सभी ग्राम केंद्रों के अध्यक्ष आपेक्षित है। सुभाष ठाकुर ने सभी से आग्रह किया है कि इस निर्धारित तिथि को सुबह ठीक 11 बजे बैठक स्थल पर पहुंच कर अपनी -अपनी उपस्थितियों दर्ज करवाएं ।
2021-09-11