देश व प्रदेश में सुखद यात्रा के लिए सड़क हादसों के प्रति रहना होगा सचेत   

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ (खुशीराम ठाकुर) बरोट। देश व प्रदेश में बसों की बढती संख्या से लोगों का सफर आसान तो हुआ है मगर सुखद व आरामदायक सफर नहीं मिल पा रहा है। आये दिन हो रहे सड़क हादसों से लोग सफर क दौरान काफी चिंतित रहते हैं। देश व प्रदेश में बसों की संख्या में बढ़ोतरी तो अवश्य हो रही है वहीँ हादसों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। चौहार घाटी के समाज सेवक व पूर्व सूबेदार रामसरन चौहान ने बताया कि यह सही है कि हादसों के कारण अनेक हैं जिसके चलते हर जगह हर बार मानवीय चूक ही सामने आती है वह चाहे वाहन चालक द्वारा वाहन चलाने में हो या फिर सडकों के रखाव से सम्बन्धित हो वाहन ओवरलोडिंगऔर अन्य नियमों की अवेहलना निरंतर की जा रही हो। राम सरन चौहान ने बताया है कि ओवरलोडिंग के कारण भी अक्सर हादसे हो रहे हैं। लेकिन हादसे होने के बावजूद भी किसी के द्वारा किसी भी तरह का सबक ही नहीं सीखा जा रहा है। रामसरन चौहान ने समस्त लोगो को अवगत करवाना चाह कि हादसों को रोकने के लिए आम लोगों को हमेशा ही सतर्क रहना चाहिए। इससे आम लोगों सहित वाहन चालकों तथा वाहन मालिकों को को भी हादसों के खिलाफ जागरूक रहना होगा तभी देश व प्रदेश में सुखद यात्रा की कल्पना की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *