सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) चौंतड़ा। प्रथम में एक दिवसीय पाठशाला प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष, उनकी कार्यकारिणी तथा पंचायत प्रतिनीधियों प्रधान, उपप्रधान, बार्ड सदस्यों, बीडीसी तथा जिला परिषद सदस्यों की कार्यशाला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मकरीड़ी में सम्पन हुई। जिसमे राजकीय उच्च पाठशाला त्रैमली, राजकीय माध्यमिक पाठशाला नेरी तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुफरू, धनैतर, वनवार, नेर कोटला तथा बसाई के लगभग 48 सदस्यों ने अपनी भागीदारी दी। खंड कार्याशाला में खण्ड स्त्रोत समन्वयक उच्चतर भीम सिंह ठाकुर ने बताया कि स्त्रोत व्यक्ति केहर सिंह, चौहान, विनोद विष्ट, युधिष्टर सिंह तथा रीना देवी ने पाठशाला प्रबंधन समीति का गठन कार्य एवं कृत्वय, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, व्यावसायिक शिक्षा, दिव्यांग बच्चों के लिए सरकार द्वारा छात्रवृति तथा अन्य उपकरण के बारे में जानकारी, मध्यान भोजन योजना, पाठशालाओं में वार्षिक प्रदान की गई। पाठशाला ग्रांट व स्पोर्टस ग्रांट का लेखा-जोखा, हर घर पाठशाला, साप्ताहिक प्रश्नोत्तरी ( प्रारंभिक व वरिष्ठ कक्षाएं) कोरोना से बचाव के लिए स्वयं व अपनी पाठशालाओं को किस प्रकार सुरक्षित रखा जाए, बालिका शिक्षा, स्वास्थय पाठशाला तथा स्वस्थ प्रदेश, पाठशालाओं का वार्षिक सामाजिक लेखा-जोखा आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की| सभी सदस्यों शिक्षा विभाग द्वारा डी गई जानकारी की भूरी-भूरी प्रशंसा की और यह संकल्प लिया कि हम अपनी–अपनी पाठशालाओं में इन जानकारियों को सभी अविभावाकों व ग्रामवासियों को प्रदान करने में अपना हर संभव प्रयास करेंगे। बच्चों को सरकारी पाठशालाओं में दाखिला दिलवाने के लिए प्रेरित करेंगे क्योंकि जो सरकारी पाठशालाओं में शैक्षिणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधिया क्रियान्विंत की जाती है वे नीजि पाठशालाओं में प्रदान नहीं करवाई जाती है। इस अवसर पर खंड परियोजनाधिकारी कल्यान सिंह ठाकुर, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माह्यामिक पाठशाला मकरीड़ी विनोद कुमार, खण्ड स्त्रोत समन्वयक कपिल राव, डीईओ रवि कुमार, स्पेशल शिक्षक जगदीश चंद तथा लेखाधिकारी अमरावती भी उपस्थित रही।
2021-10-12