सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। जोगिन्द्र नगर उपमंडल के तहत पड़ने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला एहजू में खंड चिकित्सा अधिकारी लड़भड़ोल के सौजन्य से किशोर स्वास्थय दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य मीना कुमारी ने शिविर की अध्यक्षयता करते हुए स्वास्थय शिक्षक शशि कुमार तथा उनके सहयोगियों का स्वागत किया जबकि स्वास्थय शिक्षक शशि कुमार ने बताया कि किशोर स्वास्थय दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थय शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दस से उन्नीस वर्ष के लड़कों व लड़कियों का एच बी की जांच व बीएमआई किया गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों को किशोरावस्था में पहुँचने से होंने वाले बदलाव पर विस्तृत जानकारी प्रदान करवाई गई, जिसमें कद की वृद्धि, चिंता, घबराहट, लज्जा, मानसिक चंचलता, चिड़चिड़ाहट व गोपनीयता की भावना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारियाँ मुहैया करवाई गयी। इसके साथ ही बच्चों का एचबी टेस्ट, बीएमआई, हाईट व वेट भी किया गया। इसके साथ स्कूली बच्चों को योगा व इसके बारे में जानकारी भी दी गई तथा बच्चों को फल भी वितरित किए गए। इस दौरान प्रधानाचार्य मीना कुमारी ने स्वास्थय विभाग की ओर से आए सभी लोगों का धन्यवाद किया। इस मौके पर स्वास्थय कार्यकर्ता अनिता कुमारी, अंजलि, अंजना मधु, संतोष कुमारी तथा रंजना उपस्थित रही।
2021-10-18