सुरभि न्यूज़ आनी। मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए 30 अक्तूवर को होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर मतदान के लिए चुनाव प्रचार थमने के बाद वीरवार को आनी उपमंडल से 144 पोलिंग पार्टियों को बूथ के लिए रवाना कर दिया गया है। आनी के मेला मैदान में सभी करीब 800 चुनावी कर्मचारियो को चुनावों को करवानें के लिए आनी से चुनावी सामग्री के साथ 35 एचआरटीसी की बसों से कर्मचारियों को पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना किया गया। सभी पार्टियां पोलिंग बूथों में पहुंचने के बाद अपने अपने सेक्टर अधिकारियों को रिपोर्ट करेंगें। इसी दौरान मतदान केंद्रों में पुलिस जवानों का सख्त पहरा रहेगा। अधिकारी और कर्मचारी मतदान केंद्रों में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इनकी बाकायदा टीमें बनाई गई है। सहायक निर्वाचन अधिकारी आनी कुलदीप पटयाल ने कहा है कि निर्वाचन की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान केंद्र पूरी तरह से मतदान के लिए तैयार कर लिये गए हैं। पोलिंग पार्टियों को संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। सभी रिटर्निंग अधिकारियों को पहले ही निर्वाचन संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
2021-10-28