सुरभि न्यूज़ चंबा। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 2- विधानसभा क्षेत्र भरमौर के तहत 147 सामान्य और 9 सहायक मतदान केंद्रों में कुल 75 हजार 486 पंजीकृत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें पांगी क्षेत्र में 14 हजार 5 मतदाता जबकि भरमौर क्षेत्र में 61 हजार 481 मतदाता है। उन्होंने बताया कि पांगी क्षेत्र में 7175 पुरुष और 6830 महिला मतदाता हैं। इसी तरह भरमौर क्षेत्र में 31878 पुरुष मतदाता और 29603 महिला मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र 2 -भरमौर में कुल 409 सेवाहर्त्ता ( सर्विस वोटर) भी हैं। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक किया जा सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि पांगी क्षेत्र के 10- महालियत -1और भरमौर क्षेत्र के 115- भरमौर -2 को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में स्थापित किया गया है। इसी तरह 11- महालियत-2 और भरमौर क्षेत्र के 114- भरमौर -1 मतदान केंद्र को महिला अधिकारियों द्वारा संचालित किया जाएगा ।
2021-10-29