पूजा ठाकुर कुल्लू। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा कुल्लू क्षेत्र के अंतर्गत माह नवम्बर, 2021 के दौरान होने वाली वाहनों की पासिंग/ ड्राईविंग टैस्ट हेतु शैडयूल जारी कर दिया गया है। यह जानकरी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रकाश चंद आजाद ने देते हुए बताया कि शैडयूल के अनुसार कुल्लू में आरटीओ द्वारा वाहनों की पासिंग 6, 26 तथा 30 नवम्बर, 2021 तथा ड्राईविंग टैस्ट 12 तथा 27 नवम्बर, 2021 को लिए जाएंगे । उन्होंने बताया कि इसी प्रकार आरएलए कुल्लू द्वारा कुल्लू में 5 तथा 16 नवम्बर को ड्राईविंग टैस्ट लिए जाएंगे। आरएलए मनाली द्वारा मनाली में वाहनों की पासिंग 9 तथा 23 नवम्बर , ड्राईविंग टैस्ट 10 तथा 24 नवम्बर जबकि आरएलए बंजार द्वारा बंजार में 17 नवम्बर, 2021 को ड्राईविंग टैस्ट व वाहनों की पासिंग की जाएगी
2021-11-01