सुरभि न्यूज़ कुल्लू। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर 12 नवम्बर (शुक्रवार) को जिला कुल्लू के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 12 नवम्बर को प्रातः 8ः30 बजे अनाडेल शिमला से हेलाकप्टर से उडान भरकर 9ः00 बजे भुतर एयरपोर्ट पहुंचेगे। इसके बाद भुंतर एयरपोर्ट से 9ः15 बजे सड़क मार्ग से चलकर 10ः15 बजे मलाणां रोड़ प्वाईट तथा वहां से 10ः20 बजे पैदल चलकर 11ः30 बजे ऐतिहासिक गांव मलाणां पहुंचेंगे। उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री मलाणां गांव के अग्निकांड से प्रभावित परिवारों के साथ सांत्वना व्यक्त करेंगे। इस दौरान वह अग्निकांड से प्रभावित पूरे गांव का जायजा भी लेंगे। दोपहर बाद 1ः00 बजे मुख्यमंत्री मलाणां गांव से वापिस पैदल चलकर 2ः00 बजे मलाणा रोड़ प्वाईंट तथा वहां से 2ः05 बजे चलकर 3 बजे साड़ाबाई विश्राम गृह पहुंचेगे जहां वह अल्प विश्राम के बाद 4ः10 बजे हेलाकाप्टर से शिमला के लिए रवाना होंगे।
2021-11-11