सुरभि न्यूज़ चम्बा। उपायुक्त डीसी राणा ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में आपदा पूर्व प्रबंधन के लिए कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित टेबल टॉप पूर्वाभ्यास की अध्यक्षता करते हुए बताया कि 23 नवंबर को राष्ट्रीय जल विद्युत निगम की विद्युत परियोजना चमेरा चरण-1 के स्टेजिंग एरिया खैरी हेलीपैड में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य भूकंप जैसी आपदा के समय बेहतर प्रबंधन और आपसी समन्वय से अधिक से अधिक मानव जीवन की रक्षा और राहत व बचाव कार्यों के त्वरित निष्पादन का आकलन कर इन्हें और बेहतर करना है। उन्होंने राष्ट्रीय जल विद्युत निगम की विद्युत परियोजना चमेरा प्रथम के आसपास रहने वाले पंचायती राज संस्थाओं व स्वयंसेवी संगठनों से आह्वान करते हुए कहा कि इस मॉक ड्रिल में अधिक से अधिक भाग लें। मॉक ड्रिल में पानी तथा आग से होने वाले नुकसान से बचने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। उपायुक्त ने मॉक ड्रिल में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को विशेष रूप से उपस्थित रहने के निर्देश भी जारी किए । बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, जिला राजस्व अधिकारी सुनील कैंथ, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार शर्मा, कमांडेंट होमगार्ड अरविंद चौधरी, उपमंडल पुलिस अधिकारी सलूणी मयंक चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ हरित पुरी, वरिष्ठ अधिशासी अभियंता विद्युत पीके शर्मा सहित एनडीआरएफ और एनएचपीसी के अधिकारी भी मौजूद रहे।
2021-11-23