Listen to this article
सुरभि न्यूज़ कुल्लू। कुल्लू जिला में चालू वित्त वर्ष में मॉनसून के दौरान 4712.48 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने अंतर मंत्रालयी केन्द्रीय दल को कुल्लू दौरे के दौरान एक प्रस्तुति के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि भारी वर्षा के कारण सर्वाधिक नुकसान लोक निर्माण विभाग को 2331 लाख रुपये का हुआ है। इसी प्रकार जल शक्ति विभाग को 2092 लाख रुपये का नुकसान, बागवानी को 65 लाख, कृषि क्षेत्र में 17 लाख, विद्युत विभाग को 44 लाख तथा नगर परिषद कुल्लू को 60 लाख रुपये का अनुमान आंका गया है।शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि भूस्खलन, बाढ़ व भारी वर्षा के कारण 12 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए, 138 मकान आंशिक तौर पर जबकि 15 गौशालाएं पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। कुल 28 लाख रुपये की राहत राशि का आंकलन राजस्व विभाग द्वारा किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि मॉनसून सीजन के दौरान जिला में नदियों में बहने, डूबने तथा गिरने के कारण कुल 39 लोगों ने अपनी जान गवांई हैं। 39 ही मवेशियों की भी मौत हुई है। आपदा प्रबंधन के तहत कुल 11.14 लाख रुपये की राहत राशि वितरित की जा चुकी है। अंतर मंत्रालयी केन्द्रीय दल टीम लीडर वित्तीय सलाहकार रमनीश कुमार के नेतृत्व में जिला के भ्रमण पर थे। उनके साथ वित्त मंत्रलाय के व्यय विभाग के उप निदेशक महेश कुमार, सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के अधीक्षण अभियंता पंकज अग्रवाल तथा हि.प्र. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वरिष्ठ सलाहकर विवेक शर्मा भी मौजूद रहे। अतिरिक्त उपायुक्त ने टीम के सदस्यों को कुल्लवी टोपी व मफ्लर से सम्मानित किया।