सुरभि न्यूज़ चंबा। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), चंबा द्वारा एग्री क्लीनिक और एग्रीबिजनेस सेंटर योजना के अंतर्गत होटल सिटीहार्ट चंबा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक साहिल स्वांगला, एलडीएम भूपेंदर सिंह, उप निदेशक कृषि विभाग डॉ कुलदीप धीमान, बैकों के जिला समन्वयक एंव कृषि व्यवसायी मौजूद रहे। जिला विकास प्रबन्धक (नाबार्ड) साहिल स्वांगला ने बताया की इस योजना का मुख्य उद्देश्य कृषि क्लीनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र की स्थापना को बढ़ावा देना है जिसके माध्यम से खेती से जुड़े व्यक्ति या जुड़ने के इच्छुक व्यक्ति 20 लाख रुपये तक का ऋण ले सकते हैं। एसीएबीसी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने लिए वेबसाइट https://www.acabcmis.gov.in/
2021-11-29