सुरभि न्यूज़ कुल्लू। मणिकरण घाटी के चोंग रोड में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें पति पत्नी की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार चौंग रोड में एक गाड़ी एचपी 34 बी 0407 जीप गोबर लेकर जा रही थी की यह वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 2 लोग सवार थे। जिन की मौके पर ही मौत हो गई है। वाहन को राजेन्द्र पुत्र जीवन लाल गांव चौंग डाक घर जलूग्रां तहसील भून्तर जिला कुल्लू चला रहा था। हादसे में लुदर चन्द पुत्र स्व धनी राम गांव शारनी डाक घर जलूग्रां तहसील भून्तर जिला कुल्लू व 43 वर्ष व द्रोपती देवी पत्नी लुदर चन्द गांव शारनी डा जलूग्रां तहसील भून्तर जिला कुल्लू व उम्र 42 वर्ष बैठे थे। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि हादसे के समय जीप चालक राजेन्द्र ने अपना नियन्त्रण खोया व लापरवाही से गाड़ी नीचे ढांक की तरफ पलटा दी जो यह जीप सड़क से करीब 150 मीटर निचे जंगल में गिरी व चील के पेड़ में फंस गई फिर में नीचे आया तो देखा कि इस हादसा में लुदर चन्द जीप से 10 मीटर पीछे मृत अवस्था में व उसकी पत्नी जीप के साथ ही मृत अवस्था में पडे थे व चालक राजेन्द्र इस हादसा में घायल हो गया है। जिसे अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और घटना को लेकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 279,337, 304 ए के तहत कुल्लू थाना में मामला दर्ज कर लिया है।
2021-12-01