सुरभि न्यूज़ कुल्लू। वीरवार को प्रेस क्लब कुल्लू में श्री कृष्ण कला संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आई एस चांदनी द्वारा गाया गया माता हनोगी भजन गीत का विमोचन मुख्यतिथि क्रिश्चयन संस्थान के एमडी सुखदेव मसीह द्वारा बटन दबाकर किया गया। आई एस चांदनी ने कहा कि उन्होंने इस गीत को लगभग 3 से 4 साल पहले कंपोज़ किया था और आज सबके आशीर्वाद से भजन को लोगों को समर्पित किया गया। उन्होंने कहा कि माता हनोगी भजन गीत की शूटिंग लगवैली के छुरला गॉव में की गयी है। मुख्यतिथि सुखदेव मसीह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कला की कोई कमी नहीं है यहां पर अच्छे अच्छे कलाकार अपनी कलाओं से लोगों का मनोरंजन करते हैं। उन्होंने कहा कि आई एस चांदनी द्वारा हिंदी गीत की पहल करना एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि कभी भी हमारे संस्थान से कोई भी आवश्यकता हो हम हमेशा सहायता के लिए तैयार है और साथ मे उन्होंने गीत के लिए शुभकामनाएं दी। इस गीत के विमोचन अवसर पर मुख्यतिथि सुखदेव मसीह, आई एस चांदनी, हीरा लाल, क्रिश्चयन संस्थान की प्रिंसिपल जसप्रीत कौर व संदीप सोहल उपस्थित रहे।
2021-12-16