विकास कार्यों को देख हताश हैं कुछ नेता:छविंद्र ठाकुर

Listen to this article
पूजा ठाकुर कुल्लू। पतलीकूहल में निजी अस्पताल को लेकर कांग्रेसी नेताओं भुवनेश्वर गौड़,हरि चन्द शर्मा,देवेंद्र नेगी तथा नवीन तंवर का सांझा व्यान एकदम हास्यास्पद व गुमराह करने वाला है जिसमें उपरोक्त कांग्रेसी नेताओं ने  पतलीकूहल में निजी अस्पताल को सरकारी भूमि लीज पर दिलाने के मामले में प्रदेश के शिक्षा मंत्री  गोविन्द सिंह ठाकुर पर बतौर वन मंत्री अपने पद का दुरुपयोग करने का झूठा आरोप लगाया है। यह शब्द ठाकुर कुन्ज लाल दामोदरी ठाकुर  चेरीटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी एवं भाजपा के बरिष्ठ नेता छविंद्र ठाकुर ने प्रेस को जारी व्यान में कही है ।उन्होंने कहा कि पतलीकूहल में निजी अस्पताल को भूमि लीज पर देने का कार्य  बिल्कुल  कानून कायदों व नियमों के अनुसार किया जा रहा है। कांग्रेसी हमेशा विकास विरोधी रहे हैं तथा उपरोक्त कांग्रेसी नहीं चाहते कि  इलाके में गरीबों और ज़रूरतमंदों को अतिरिक्त मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो। छविंद्र ठाकुर ने कांग्रेसियों से पूछा कि पतलीकूहल में सी एच सी के होते हुए चेरिटेबल अस्पताल क्यों  नहीं बन सकता ।जिला मुख्यालय कुल्लू और मनाली में सरकारी अस्पतालों के बावजूद कई निजी अस्पताल हैं जहां लोग अपनी हैसियत के अनुसार अपना इलाज करवाते हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता छविंद्र ठाकुर ने सवाल करते हुए कहा कि  क्या 15 मील स्थित स्पेन रिसोर्ट के नाम सैंकड़ों बीघा सरकारी भूमि लीज पर कांग्रेस शासन के दौरान नहीं दी गई। क्या 15 मील में स्पेन रिसोर्ट के नाम करोड़ों रुपये की वन भूमि की लीज करते व लीज का नवीकरण करते समय रायशुमारी की गई थी।कांग्रेसी बताएं। 15 मील में  स्थानीय लोगों के बर्तन हकूक हैं। क्यों स्थानीय लोगों को उनके हकों से वंचित किया गया । ठाकुर ने कहा कि अगर उपरोक्त कांग्रेसी नेता घाटी में मेडिकल कॉलेज खोलने के इतने ही पक्षधर थे तो क्या उन्होंने कांग्रेस शासन में 15 मील में सरकारी भूमि पर पर्यटन संस्थान स्थापित करने के बजाय मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रयास किये। वास्तव में मनाली विधानसभा क्षेत्र में  भाजपा सरकार द्वारा किये जा रहे  चहुँमुखी विकास को देख उपरोक्त कांग्रेसी  बुरी तरह से बोखला गए हैं और बौखलाहट व  हताशा में शिक्षा मंत्री के खिलाफ ऊलजलूल बयानबाजी कर रहे हैं। हरिचन्द, गौड़,नेगी और तंवर के व्यान पूरी तरह से  गलत व राजनीति से प्रेरित हैं। सवाल यह है कि एक दूसरे को शक की निगाह से देखने वाले यह नेता हिडिम्बा मन्दिर में कसम खाने को क्यों विवश हुए हैं। जो नेता एक दूसरे के विश्वासपात्र नहीं हुए वे जनता के कल्याण की बात किस मुंह से कर रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि शिक्षा मंत्री  गोविन्द सिंह ठाकुर का प्रस्तावित 50 बिस्तरों वाले सुपरस्पेशलिटी चेरिटेबल अस्पताल बनाने वाली संस्था से कोई ताल्लुक नहीं है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त अस्पताल में गरीबों व ज़रूरत मंदों का मुफ्त इलाज होगा। उन्होंने कहा कि गोविन्द ठाकुर के अनथक प्रयासों से मनाली विधान सभा क्षेत्र  के मध्य क्षेत्र पतलीकूहल में प्रदेश सरकार ने पुलिस थाना , अग्निशमन केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व भव्य वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय का भवन लोकार्पित किए जो उपरोक्त कांग्रेसियों को रास नहीं आ रहे हैं तथा भ्रामक व्यानबाजी पर उतर आए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *