सुरभि न्यूज़(सी आर शर्मा) आनी। विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बखनाओ के गाड़ में स्थित पुरानी प्राथमिक पाठशाला गाड़ जो लंबे समय से दयनीय स्थिति में थी हाल ही में उपायुक्त महोदय कुल्लू द्वारा इस के विघटन के लिए निर्देश जारी किए गए। इस अवसर पर आदर्श युवा मंडल गाड़ के प्रधान संजय छोटू ने कहा कि यह स्कूल सन 1997 से बहुत ही जर्जर अवस्था में था। उन्होंने कहा कि गांव के मध्य स्कूल होने के कारण वहां पर साथ लगते घरों के लिए यह बहुत बड़ा खतरा था जिससे कभी भी जान माल का नुकसान हो सकता था। इसी स्कूल के साथ लगते ग्राउंड में जहां पर बच्चे खेलते थे उन पर भी यह स्कूल कभी भी गिर सकती थी। पुराने स्कूल के विघटन के लिए जारी आदेश होने से सभी ग्रामीणों ने उपायुक्त महोदय कुल्लू का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर संजय छोटू ने कहा कि जिला उपायुक्त कुल्लू द्वारा अब इस स्कूल को विघटन करने के आदेश प्रदान कर दिए है इसको जल्द ही विघटित किया जाएगा। इस कार्य को पूर्ण करने के लिए उन्होंने जिला उपायुक्त कुल्लू, एसडीएम आनी, उप निर्देश प्राथमिक शिक्षा कुल्लू, तेजा सिंह, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी आनी, अधिशासी अभियंता निरमंड, सहायक अभियंता दलाश, मुख्याध्यापक प्राथमिक विद्यालय गाड़, ग्राम पंचायत बख्नाओ के प्रधान, पूर्व प्रधान, वार्ड सदस्या गाड़, ज़िला परिषद कार्यालय आनी विशेषतः कुकी ठाकुर, मोनिका ठाकुर, देव राज, स्कूल प्रबंधन समिति गाड़, सोनू ठाकुर, रजनीश शर्मा तथा गाड़ गांव के सभी ग्रामीणों का आभार प्रकट किया।
2022-03-13