सुरभि न्यूज़ सैंज। बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने लारजी सैंज संपर्क मार्ग पर तलाड़ा के पास दस मीटर लंबे पुल का शिलान्यास किया और बरमाड़ी कलिऊंण संपर्क सड़क का भूमि पूजन के अलावा प्राथमिक पाठशाला कनौन के भवन का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत कनौन की जनता ने विधायक का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में अथाह् विकास हुआ है। विधायक सुरेंद्र शौरी ने कन्नौन् में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सैंज घाटी में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। गांव गांव में जहां सड़कें पहुंची है वही शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पेयजल योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि सैंज में तहसील को अपग्रेड कर दिया है वहीं बस स्टैंड की शीघ्र सुविधा दी जा रही है। बंजार के विधायक ने कहा कि वर्षों से घाटी के लोगों के लिए परेशानी का सबब बना पागल नाला में अब तीस लाख रुपए की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है जिससे क्षेत्र की सोलह पंचायतों के किसानों, बागवानों के अलावा आम जनता को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब बरसात में भी लोगों को अपने उत्पाद मंडियों तक पहुंचाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस मौके पर लोगों ने उनके समक्ष कई समस्या रखी। उन्होंने आश्वासन दिया है कि प्राथमिकता के आधार पर सभी समस्याओं का हल किया जाएगा। इस मौके पर बंजार भाजपा के अध्यक्ष बलदेव महंत, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनवारी लाल ठाकुर, कनौन के प्रधान हीरा सिंह मेहता, उपप्रधान दीवान चंद डोगरा, तलाड़ा के प्रधान मोहर सिंह, रेला के प्रधान जोगिंदर सेन, समिति सदस्य कमलेश शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता चमन ठाकुर, जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।