सोसाइटी फोर प्रोमोशन आफ बुद्धिस्ट कल्चर एण्ड ट्रेडिशन कुल्लू की बैठक का  किया योजन 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

कुल्लू

कुल्लू शहर के साथ प्रसिद्ध और लोकप्रिय बुद्धिस्ट बदाह गोन्पा जिसका संचालन, प्रबंधन और विकास सोसाइटी फोर प्रोमोशन आफ बुद्धिस्ट कल्चर एण्ड ट्रेडिशन के द्वारा किया जाता है। इस सोसाइटी की कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष  नोरबु बरोंगपा ने की। सोसाइटी प्रेस सचिव एन जी बौद्धने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अप्रैल वीरवार को अम्बेडकर जयन्ती मनाई जाएगी। उस प्रात: बदाह गोन्पा के विहाराधिपति श्रद्धेय लामा जी पारम्परिक द्वीपों का प्रज्वलन व पूजा-पाठ करके आरम्भ करेंगे। समस्त प्राणी जगत के कल्याण व विश्व शांति हेतु प्रार्थना करेंगे। सोसाइटी की आम सभा के लिए 17 अप्रैल (रविवार) को समय सुबह 11:00 बजे और बुद्ध जयंती 16 मई को भी अत्यंत धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। आम सभा के दिन सोसाइटी के अध्यक्ष सबसे पहले वर्ष 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट और आडिट रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेंगे। सोसाइटी के वर्तमान कार्यकारिणी समिति के किए सभी कार्यों का विवरण प्रस्तुत करेंगे। नए कार्यकारिणी समिति के गठन पर विचार विमर्श कर चुनाव भी कराए जाएंगे। बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि सोसाइटी के समस्त सदस्य अपने-अपने वार्षिक सदस्यता शुल्क को बुद्ध जयंती तक सोसाइटी के कोषाध्यक्ष के पास जमा करने के लिए सहयोग प्रदान करेंगे। प्रेस सचिव एन जी बौद्ध ने सोसाइटी के सभी सदस्यों से अनुरोध किया है, कि सोसाइटी के साधारण अधिवेशन (आम सभा) के लिए 17 अप्रैल -2022 व अम्बेडकर जयन्ती 14 अप्रैल को बदाह गोन्पा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का प्रयत्न करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *