सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन प्रधानाचार्य कल्याण ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन हुआ।
शिविर के समापन अवसर पर प्रधानाचार्य कल्याण ठाकुर ने स्वयं सेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के शिविरों के आयोजन से बच्चों को समाज सेवा के कार्य करने की प्रेरणा मिलने के साथ–साथ बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है।
वहीँ पढ़ाई के साथ–साथ इस तरह के शिविरों का आयोजन होना विद्यार्थी जीवन में अहम भूमिका निभाता है। शिविर के इस समापन समारोह में स्वयं सेवियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया।
इस सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान स्वयं सेवियों द्वारा स्कूल परिसर की सम्पूर्ण सफाई करने के साथ गोद लिए गाँव की सफाई का कार्य भी किया।
कार्यक्रम अधिकारी तिरकाल चंद और मीनाक्षी जसवाल ने प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस शिविर
में दो सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवी छात्र और छात्रा का चयन भी किया। प्रधानाचार्य द्वारा इन स्वयं सेवियों को पुरस्कृत भी किया।
इस अवसर पर पाठशाला के उपप्रधानाचार्य हरि सिंह ठाकुर व स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा है |